सामान्य ज्ञान

इन 60 फ़ोनों में मिलेगा एंड्राइड का नया वर्शन Oreo

इन 60 फ़ोनों में मिलेगा एंड्राइड का नया वर्शन Oreo

Android ने अपना नया वर्जन Android Oreo को लॉन्च कर दिया है और जल्दी ही यह आपको फोन में मिलना शुरू हो जाएगा. अगर आप Google के फोन इस्तेमाल करते हैं. तो आपको इसका नोटिफिकेशन आ गया होगा क्योंकि Android अपने नये अपडेट सबसे पहले Google फोन में ही देता है.

Google के फोन में आपको हर नये अपडेट मिलते रहेगे लेकिन दूसरी कंपनी के मोबाइल को compatibility के हिसाब से ही नई अपडेट देने पड़ते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको वो सभी मोबाइल की लिस्ट देने जा रहे हैं. जिसमें आपको Android Oreo का नया वर्जन मिलेंगा.

Android Oreo

Android Oreo जिसको आप Android 8.0 भी कह सकते हैं. इसके beta अपडेट तो 2 महीने पहले ही शुरू हो गए थे. लेकिन अब बारी है इसके ओरिजिनल और फ्री version की. Android Oreo के 15 फ्यूचर और अपडेट हमने आपको पहले ही बताए थे.

जब भी एंड्रॉयड OS का कोई नया अपडेट आता है तो उसमें पहले version से लगे अपडेट अपने feature और bug फ्री बनाने की कोशिश की जाती है.

इस version में आपको 2x एंड्रॉयड बूट मिलेगा जिसका मतलब है इससे पहले आपका फोन पावर ऑन के 10 सेकंड बाद में home पर आता था लेकिन Android Oero में टाइम सिर्फ 5 सेकंड ही लेगा.  इसके अलावा मोबाइल में background app लिमिट रखी गई है जिसकी मदद से आपको अपने मोबाइल की speed और interface में बहुत बदलाव आएगा.

Android Oreo में auto fill का ऑप्शन दिया गया है. जिससे आप को बार-बार इस्तेमाल होने वाली पर्सनल डिटेल हर बार fill नहीं करनी पड़ेगी. इस वर्जन में Picture-in- Picture मोड भी रखा गया है जिसकी मदद से कोई app एक ही स्क्रीन पर चला सकते है जैसे वीडियो कॉल और WhatsApp messenger आदि.

इस version में इनके और भी कई अपडेट किया गया है. जिसमें आपको अपनी एप्लीकेशन के ऊपर डॉट दिखाई गए जिससे आपको नोटिफिकेशन क्लियर करने के बाद में यह भी पता लग जाएगा की कोई  नोटिफिकेशन pending है या नही. Android Oero में बैटरी लाइफ saver का यूज़ किया गया है जिसमें आप को लंबे टाइम तक फोन को चार्ज नहीं करना पड़ेगा.

Android Oero में कुछ और भी अपडेट किए गए हैं जिसमे 60 नई emoji का एक सेट ऐड किया गया है जिससे आपको मैसेज करने में boring fill नहीं होगा. इस version में आपको font डाउनलोड और इंस्टॉल करने के भी ऑप्शन मिलेंगे

जिससे आप अपनी text को और भी आकर्षक बना सकते हैं और इस version में आप प्ले स्टोर से अलग कहीं से भी डाउनलोड की हुई एप्लीकेशन को इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं.

यहां नीचे हम आपको वह सभी Android मोबाइल बता रहे जिसमें आपको Android का Oreo  अपडेट मिलेगा.

Samsung

Samsung के 15 मॉडल जिसके नाम Galaxy से शुरू होने वाले मोबाइल मैं आपको Android 8.0 version मिलेगा इन फोन की लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं.

  • Samsung Galaxy A3
  • Samsung Galaxy A5
  • Samsung Galaxy A7
  • Samsung Galaxy A8
  • Samsung Galaxy A9
  • Samsung Galaxy C9 Pro
  • Samsung Galaxy Note PE
  • Samsung Galaxy J7v
  • Samsung Galaxy J7 Max (2017)
  • Samsung Galaxy J7 Pro (2017)
  • Samsung Galaxy S7
  • Samsung Galaxy S7 Edge
  • Samsung Galaxy S8
  • Samsung Galaxy S8 Plus
  • Samsung Galaxy Note 8

One Plus

OnePlus के सभी मॉडल में आपको Android 8.0 Oreo update मिलेगा और इस की लिस्ट हम आपको नीचे दे रहे हैं.

  • One Plus 3
  • One Plus 3T
  • One Plus 5

Motorola

Motorola के 10 मॉडल जिसमें Z- series और G-series में आपको Android का नया version Oreo अपडेट मिल जाएंगा. इन फोन की लिस्ट नीचे दे रहे हैं.

  • Moto Z
  • Moto Z-Droid
  • Moto Z Play
  • Moto Z Play Droid
  • Moto Z2 Play
  • Moto Z2 Force
  • Moto G4
  • Moto G4 Plus
  • Moto G5 Plus
  • Moto G5

Sony

Sony के  9 model X- series और L-series में Android का latest version 8.0 मिलेगा इसकी लिस्ट नीचे दी गई है.

  • Sony Xperia X
  • Sony Xperia X Performance
  • Sony Xperia X Compact
  • Sony Xperia XZ
  • Sony Xperia XZs
  • Sony Xperia XZ Premium
  • Sony Xperia XA1
  • Sony Xperia XA1 Ultra
  • Sony Xperia L1

Google

Google के बनाए गए सभी मोबाइल सेट में आपको सबसे पहले Android  O का अपडेट मिलेगा

  • Google Pixel
  • Google Pixel XL
  • Google Pixel 2
  • Nexus 5X
  • Nexus 6P

Nokia

Nokia ने जो recently फोन लॉन्च किया हैं उनमें आपको Android का नया version मिल सकता है.

  • Nokia 8
  • Nokia 6
  • Nokia 5
  • Nokia 3

Asus

Asus के 13 model Zenfone 3- series और Zenfone 4-series में आपको android Oreo अपडेट मिलेगा और उसकी लिस्ट नीचे दी गई है.

  • Zenfone 3 5.2 Inch
  • Zenfone 3 5.5 Inch
  • Zenfone 3 3 Deluxe
  • Zenfone 3 Max
  • Zenfone 3s Max
  • Zenfone 3 Laser
  • Zenfone 3 Zoom/ Zoom S
  • Zenfone 4
  • Zenfone 4 Pro
  • Zenfone 4 Selfie
  • Zenfone 4 Selfie Pro
  • Zenfone 4 Max
  • Zenfone 4 AR

निष्कर्ष

हमने आपको टोटल 60 फोन बताएं जिनमें android kanya अपडेट आने के बारे में बताया जा रहा है और बाकी के फोन में धीरे-धीरे यह अपडेट आएंगे. इन फ़ोनों में आपको सबसे ज्यादा ध्यान ये रखना है कि आपका मोबाइल root नहीं होना चाहिए

क्योंकि इसके बारे में मोबाइल root होने के बाद में आपको नये अपडेट मिलने बंद हो जाएंगे. अगर आपने अपना मोबाइल पहले ही अपडेट किया हुआ है तो आपके मोबाइल के सर्विस सेंटर जाना होगा और या फिर आपको कंपनी की Offical website पर अपडेट फाइल आने तक wait करनी होगी इसके बाद में ही आप अपडेट कर सकते हैं.

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button