Tutorial

फोटोशॉप से Face को Fair और साफ़ कैसे करे

फोटोशॉप से Face को Fair और साफ़ कैसे करे

फोटोशॉप से फोटो में हर तरह की एडिटिंग कर सकते है . और जितनी ज्यादा एडिटिंग करते है हमारी एडिटिंग और ज्यादा अच्छी होती रहती है. लेकिन अगर हम किसी ट्रिक से एडिटिंग करेंगे तो हम फास्टली फोटो को एडिट कर सकते है . मैंने पाहे भी बहुत सारी फोटोशोप की ट्रिक्स बताई है और आज एक और ट्रिक जिस से आप आना फेस साफ कर सकते है .

फोटोशॉप से आप फोटो को बहुत ही अछी तरह से साफ़ और फेयर कर सकते है . अपने फेस से डार्क मार्क्स या कोई भी निशान हट सकते है. पिम्पल्स सब कुछ फेस को क्लीन और बिलकुल साफ़ फेस बन सकते है . तो चलिए देखिये कैसे आप कुछ आसान से स्टेप्स करके अपने फोटो को और अच्छा बना सकते है .

फोटोशॉप से Face को Fair और साफ़ कैसे करे

How to make face fair and clear with photoshop in Hindi –

  • सबसे से पहले फेस को साफ़ करना चाहिए जो निशान फेस पर पर है उन्हें हटाए
  • अगर को कट का निशान है या कुछ और जो आपके फसपर अछा नहीं लग रहा वो हटाये
  • उसके लिए आपको “Spot handling Brush Tool ” को सेलेक्ट करना पड़ेगा
  • अब चेहरे पर जो निशान हटाना है उसे पर ये ब्रश फेर दे जैसे पेंट करते है सिर्फ निशानहो उतना की एरिया करे.

  • अब इसी टूल से आप अपने फेस के सारे निशान हटा दे .
  • अब “CTRL+ J ” दबा कर लेयर की कॉपी करे
  • अब ऊपर “Filter” में जाये फिर “Blur” और “Surface Blur” पर क्लिक करे .

  • Radius और Threshold के ऑप्शन से अपने फोटो की सेटिंग करे और OK पर क्लिक करे
  • अब आपका फेस तो साफ़ और क्लियर हो जायेगा . लेकिन इसमें ब्राइटनेस लाने के लिए हमें कुछ और इफेक्ट्स लगाने पड़ेंगे.
  • तो अब Layer Ke Section में से इस फोटो पर “Curves” का इफ़ेक्ट लगाए
  • Curves को ऊपर करने पर फोटो में लाइट ज्यादा हो जाएगी उसे अपने हिसाब से ऊपर करे.
  • Curves के अलवा हमारे पास “level” और ” Brightness/contrast ” का इफ़ेक्ट भी है जिस से फोटो में ब्राइटनेस ला सकते ही.

अब “CTRL+Shift+S” दबा कर फोटो को Save As “JPEG” करे
तो उसे आप बहुत ही आसानी से अपने फेस को साफ कर सकते है .

Face ko gora kaise kare

अगर आपको फोटोशूट के बिना अपने फेस को साफ करना है तो आप इसके लिए किसी भी एंड्रॉयड ऐप का उपयोग कर सकते हैं या ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं.

अगर आप अपनी कंप्यूटर परफेस को गोरा करना चाहते हैं तो Fotor.com आप वेबसाइट पर जाएं. और Edit photo for free पर क्लिक करें .

इसके बाद में आपको अपनी फोटो को वहां अपलोड करना है.फोटो अपलोड होते ही आपको वहां पर आप अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं लेकिन अगर आपको अपनी फोटो को गोरा करना है तो वहां पर Beauty क्लिक करना है.

यहां पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने कई ऑप्शन आ जाते हैं जैसे की

  • Blemish Fix
  • Beauty
  • Smoothing
  • Wrinkle Remover
  • Blush
  • Weight Loss
  • Reshape
  • Clone

तो जिस प्रकार की एडिटिंग भी आप करना चाहते हैं वैसे कर सकती है लेकिन अगर आपको सिर्फगोरा होना है तो यहां पर आप Beauty और Blush के ऑप्शन को उपयोग कर सकते हैं.

आप अगर आप जानना चाहते हैं कि , face ko patla kaise kare तो इसके लिए आप यहां पर Reshape के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फेस को पतला कर सकते हैं

फोटो को एडिट करने के बाद में ऊपर दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं.

तो अब आपको पता लग गया होगा कि फोटोशॉप से Face को Fair और साफ़ कैसे करे Face ko gora kaise kare face ko sundar kaise banaye अगर इसके बारे में अभी भी आप कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

25 Comments

  1. सर एडोबी फोटो शॉप 7.0 में यह सब नही है तो इस के लिय क्या करे

  2. sir me istekhar khan katihar bihar se mujhe fl studio ki puri jankari chaiye install se lekar song ready hone tak kya kya lagega our kiya karna parega sir my numbar 7549918641

  3. sir mujhe fl studio 11 ki install se lekar apna name ka dj song ready hone tak me kya kya lagta ha our kya karna parta pura kilyar jankari chayi

  4. Bhaiya hab main apke dwara banaye Gaye video ki download karte hair to HD video download karke options ata hai air jab main uspe click karta hu to kuch air aa jata hai jaise ki YouTube download karke bahut aise options ate hai jise download nhi ho pata hai jaise ki Photoshop ka ek ek video KO download karne k liye serial no 1 2 3 karke hai Jo main download nhi kar pa raha hu please bhaiya bataiye

    1. फोटोशॉप के वर्जन 7 मैं भी आप किसी के फेस को साफ और सुंदर बना सकते हैं इसमें अगर आपको सभी ऑप्शन नहीं मिलते हैं तो आप CS6 का इस्तेमाल कर सकते हैं.

    2. अगर आप Photoshop को शुरू से सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप सबसे पहले 7 वर्जन को सीखे उसके बाद में ही आप CS6 पराए इसमें काफी एडवांस फीचर दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल आप जल्दी से नहीं सीख पाएंगे तो इसके लिए आप पहले पुराने वर्जन को सीखें और फिर आप एडवांस वर्जन को सीखे.

  5. hello sir photo quality best hoti hai but photo print karne par photo m ……. rhte hai to iska kya salution hai sir ?
    plz tell me sir mujhse finishing karte nahi aati ya fir printer me koi kami hai plz help me sir
    maine canon g2000 printer purchase kiya hai uske bad usko pc me install kiya hu or photo print kar rha hu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button