सामान्य ज्ञान

AC मोटर का आविष्कार किसने किया

AC मोटर का आविष्कार किसने किया

आधुनिक युग में लगभग सभी काम पावर के कारण ही किया जाता है वह चाहे किसी भी तरह से यूज की जाए पावर के बिना आज के कुछ भी कम नहीं होता है और आज के समय में बहुत तेजी से विकास हो रहा है वह चाहे किसी भी चीज का हो चाहे कपड़ा इंडस्ट्रियल है या किसी भी तरह की कोई गाड़ियां मोटर सभी बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे हैं

आज लगभग हर क्षेत्र में किसी न किसी चीज का उद्योग या कंपनी चल रही होती है पहले के मुकाबले आज के समय में बहुत तेजी से सामान को ले जाया और बनाया जा रहा है बड़े बड़े उद्योग धंदे चल रहे हैं और उन उद्योग धंधों के अंदर एक चीज ऐसी होती है

जो कि सबसे ज्यादा यूज़ की जाती है जी हां हम बात कर रहे हैं मोटर की मोटर एक ऐसी युक्ति है जो कि विद्युत से चलती है यह युक्ति विद्युत के बिना तो नहीं चलती लेकिन जब चलती है तो यह बहुत से लोगों के  बराबर अकेली काम करती है पहले लोग हाथों से काम करते थे जब मोटर नहीं थी

लेकिन धीरे-धीरे जैसे जैसे विकास हुआ तो मोटर का आविष्कार किया गया जब मोटर आई तब इतनी खास नहीं थी लेकिन समय के साथ साथ में भी बदलाव होते गए और बहुत सी अच्छी अच्छी मोटर बनाई गई जो की बहुत तेजी से काम कर सकती थी मोटर यदि आप किसी भी चीज़ में लगाते हैं और उसको विद्युत प्रदान करते हैं तो यह अपने आप काम करना शुरु कर देती है.

आजकल लगभग सभी बड़े बड़े उद्योगों में मोटर इस्तेमाल करके काम किया जाता है जैसे बड़े-बड़े कपड़े मिलो में मोटर से मशीन को चलाया जाता है मोटर नहीं तो किसी इंजन या दूसरी मशीन कि तरह इतना शोर करती है और ना ही उसका इतना ज्यादा खर्च होता है और मोटर बहुत ही थोड़ी सी जगह में लगाया जा सकता है

इसलिए आजकल बहुत सी जगह मोटर का इस्तेमाल किया जाता है वैसे तो हम हर जगह मोटर को देखते हैं लेकिन मोटर कोई एक प्रकार की नहीं होती यह भी अलग-अलग तरह की होती है मोटर कितने तरह की होती है यह हम आपको नीचे बताएंगे

तो आज हम आपको इस पोस्ट में मोटर के सभी प्रकार के बारे में बताएंगे और मोटर से संबंधित कुछ रोचक जानकारी आपको देंगे लेकिन आप याद रखें हम आपको इस पोस्ट में सिर्फ AC बिजली मोटर के बारे में ही जानकारी देंगे तो आप नीचे दी गई जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ें यह आपके लिए बहुत ही जरूरी है

AC मोटर का आविष्कार किसने किया

Who invented AC motor? in Hindi – एक इंडक्शन मोटर एक AC बिजली की मोटर होती है ये मोटर विद्युत शक्ति को मकनिकल शक्ति में बदलती है और ये यह मोटर सबसे अधिक उद्योगों उपयोग में आता है जिसके कारण इसे उद्योगों का वर्कहॉर्स कहते हैं।

इसमें घिसने वाला कोई अवयव नहीं है जिससे यह बिना मरम्मत के बहुत दिनो तक चल सकता है क्योकि इस मोटर  में बहुत ज्यादा पॉवर देती है|

सबसे पहले 1824 में, फ्रेंच भौतिक विज्ञानी फ़्राँस्वा Arago चुंबकीय क्षेत्र घूर्णन के अस्तित्व तैयार की गया , Arago के घुमाव, जो मैन्युअल पर और बंद स्विच बदल कर, वाल्टर Baily प्रभाव में पहली आदिम इंडक्शन मोटर के रूप में 1879 में प्रदर्शन किया उसके  बाद में 1887 में टेस्ला अक्टूबर और नवंबर 1887 में अमेरिकी पेटेंट के लिए आवेदन किया है

और उन्होंने 1887 में एक मॉडल तेयार किया और उसी समय उन्होंने उस पर कम करना शुरु कर दिया और उन्होंने एक इंडक्शन मोटर तेयार की जो AC बिजली पर चलती है |

यह मोटर दो प्रकार की तेयार की गई थी एक तो ऐसी जिसमे एक फेज और एक जिसमे तीन फेज और यह पॉवर के हिसाब से बनाई गई थी जिसमे एक फेज है वो तो घरो में उपयोग ज्यादा की जाती है इन्हें फ्रैक्शनल हॉर्शपॉवर मोटर भी कहते हैं। जैसे पंखों, धुलाई की मशीनों के मोटर आदि और जो तीन फेज की मोटर है वो उद्योगों उपयोग में ज्यादा आती है |

इंडक्शन मोटर प्रकार Induction motor type in Hindi –

एक फेजी प्रेरण मोटर

  • स्प्लिट-फेज प्रेरण मोटर
  • कैपेसिटर-स्टार्ट प्रेरण मोटर,
  • कैपेसिटर-स्टार्ट कैपेसिटर रन प्रेरण मोटर,
  • रेसिस्टैंस स्प्लिट-फेज प्रेरण मोटर,
  • शेडेड पोल प्रेरण मोटर

तीन फेजी प्रेरण मोटर

  • स्क्वैरेल केज
  • स्लिप-रिंग

यह भी देखे

तो आज हमने आपको इस पोस्ट के अंदर ऐसी बिजली मोटर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी कि इसमें हमने आपको मोटर के प्रकार और मोटर के आविष्कार के बारे में बताया है

अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूले और यदि आप इस पोस्ट के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हम से सकते पूछ हैं

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button