सामान्य ज्ञान

5 अनोखे आविष्कार जो भविष्य में जिंदगी बदल देगे

5 अनोखे आविष्कार जो भविष्य में जिंदगी बदल देगे

आप बहुत सी चीज़ में तकनीक देख रहे हैं और तकनीक इतनी आगे जा चुकी है कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते यदि आदिमानव युग से आज की तुलना की जाए तो इंसान की जिंदगी बहुत ही आसान हो चुकी है इंसान की जिंदगी को आसान बनाने में तकनीक का बहुत बड़ा योगदान है विज्ञानिक नए नए अविष्कार करके नई नई तकनीक ला रहे हैं हमने कल्पना भी नहीं की थी

कि कोई इंसान अपने घर बैठे सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे किसी आदमी से बात कर सकते हैं और यह सोचा था कि किसी की इंसान कभी हवा में भी उड़ पाएगा पर वैज्ञानिकों ने इतने अविष्कार किए जिससे आज इंसान हवा में उड ही नहीं एक स्थान से दूसरे स्थान में भी जा सकता है

जो चीज आज से 10 साल पहले हम सोच भी नहीं सकते थे उन्हें आज हम उपयोग कर रहे हैं कुछ भविष्य तकनीकों पर रिसर्च जारी है और उन्हें भविष्य में पूरा करने की कोशिश की जा रही है आज हम आपको कुछ ऐसी तकनीको के अविष्कारों के बारे में बताएंगे जो भविष्य के लिए की जा रहे  है वह यदि वह संभव हो पाए तो इंसान की जिंदगी बदल जाएगी|

1 . कभी भी गंदे न होने वाले कपड़े (Nanotech suit)

Clothes that never get dirty (Nanotech suit) in Hindi – जो आज हम कपड़े पहनते हैं उन्हें हर रोज बदलते हैं नहाते समय और क्योंकि वह गंदे हो जाते हैं और उन्हें  धुलवाने पड़ते हैं  फिर हम उनको दोबारा पहन सकते हैं पर अपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि भविष्य में ऐसे कपड़े तैयार होंगे

जो कभी भी गंदे नहीं होगी उन पर धूल मिट्टी का कोई असर नहीं होगा इन कपड़ों को बनाने के लिए काफी रिसर्च की जा रही है  Nano टेक्नोलॉजी को तो आप जानते ही होगे और भविष्य में नैनो टेक्नोलॉजी की मदद से इन कपड़ों को तैयार कर लिया जाएगा

इन कपड़ों को बनाने में सिलिकॉन फिलामीड का प्रयोग किया जाएगा और पानी से बचाने के लिए बालिस्टर फाइबर की परत चढ़ाई जाएगी जिससे वह पानी में भी गंदे ना हो और धूल मिट्टी का भी कोई उन पर असर ना हो यदि ऐसे कपड़े तैयार हो गए

भविष्य में तो इनका उपयोग सेना के अलावा आम आदमी भी कर सकेगा और आम आदमी जिंदगी में बहुत ज्यादा बदलाव आ जाएगा क्योंकि आज  इससे आम आदमी के समय में बहुत बचत होगी और वह अपना यह समय और काम में  लगा सकेगा |

 2 . इलेकट्रोनिक डिवाइस जो इंसान से चार्ज होंगे

Electronic devices that will be charged by humans in Hindi  – जैसे-जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है वैसे वैसे नए-नए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बाजार में आ रहे हैं और आज हम  बहुत से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं जैसे iphone आईपैड और कंप्यूटर आदि और उन को उपयोग करने के लिए पावर की आवश्यकता हो सकती है

तो हमें उन्हें उपयोग करने के लिए बार बार चार्ज लगते  है कंपनियां इन डिवाइसों में बड़ी से बड़ी बैटरी लगाने की कोशिश कर रही है पर फिर भी हमें इन्हें चार्ज लगाना पड़ रहा है क्योंकि कंपनियां ज्यादा से ज्यादा बड़ी बैटरी नहीं लगा सकती

और कुछ कंपनियों ने तो डिवाइस के अंदर सोलर सिस्टम लगा दिया है जिससे कि डिवाइस धूप में अपने आप चार्ज हो सकता है पर यह तकनीक सही से काम नहीं कर रही है

पर इस बार चार्जिंग  की समस्या से छुटकारा पाने के लिए जर्जर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफ़ेसर जॉन लिंग वेन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक ऐसा तरीका निकाला है जो तकनीकी क्षेत्र में क्रांति के रूप में होगा डॉक्टर जॉन लिंग वेन के अनुसार  ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करने में लगे हैं

जिंक ऑक्सीजन नैनो वायर की मदत से मानव मानव शरीर की ऊर्जा को इलेक्ट्रॉनिक करंट में बदल देंगे इन नेनो जनरेटर की मदद से आप अपने शरीर द्वारा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चार्ज कर सकेंगे और आप कहीं भी कभी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज कर सकेंगे नैनो वायर इतने सूक्ष्म होते हैं कि हमारे सर के बाल 500 से 600 प्लेन नैनो वायर आ सकते हैं

इन्हें कपड़ों में भी लगाया जा सकता है जैसे ही आप कोई हरकत करेंगे यह नैनो वायर आपके शरीर की ऊर्जा को इलेक्ट्रॉनिक बदल देंगे यदि ऐसे डिवाइस तैयार कर लिए गए तो मानव इंसान की जिंदगी में बहुत बदलाव आ जाएगा और वह ज्यादा से ज्यादा फ्लैट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग करेगा और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज करने के लिए पावर भी खराब नहीं होगी |

3 .ऐसा कंप्यूटर जो जेब में आ सकेगा

Pocket computer in Hindi – आज बहुत लोग कंप्यूटर और लैपटॉप उसका उपयोग कर रहे हैं क्योंकि हर क्षेत्र में कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल किया जा रहा है इस तकनीकी युग में कंप्यूटर और लैपटॉप के बिना कुछ काम ही नहीं हो रहा चाय छोटा से छोटा काम हो या बड़ा काम है कंप्यूटर लैपटॉप का इस्तेमाल तो जरुरी हो गया है

इसमें कुछ डाटा रखना हो या कुछ बड़े प्रोजेक्ट बनाने हो सभी काम इन्हीं में किया जा रहा है पर कुछ स्मार्टफोन टैबलेट कंप्यूटर का थोड़ा बहुत काम कर रहे हैं पर सभी कंप्यूटर के काम स्मार्ट फोन पर नहीं किए जा सकते पर स्मार्टफोन को लोग जेब में डाल सकते हैं कंप्यूटर को नहीं डाल सकते हैं

पर भविष्य में ऐसा कंप्यूटर तैयार किया जा रहा है जो आप कहीं भी कभी भी जैब  में डाल कर घूम सकते हैं एक छोटी सी डिवाइस पर आ वर्चुअल कंप्यूटर पर काम कर सकते हैं जैसे आपने कभी बॉलीवुड मूवी भी देखा भी होगा अभी मात्र यह कल्पना की जा रही है और भविष्य में ही यह तैयार कर लिया जाएगा कहां जा रहा है

कि इस तरह के  होलोग्राफिक और वर्चुअल कंप्यूटर का डिजाइन तैयार कर लिया गया है पर अभी से तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए काफी वक्त की जरूरत है और भविष्य में से तैयार करने की कोशिश की जा रही है कहां जा रहा है कि कुछ दिनों में मोबाइल फोन स्मार्टफोन और टैबलेट में वर्चुअल कंप्यूटर कि स्क्रीन काम करने लगी

जिसे हम कहीं भी बैठे कंप्यूटर स्मार्ट फोन से कंप्यूटर कैसे स्क्रीन बना सकेंगे यदि ऐसा करने में वैज्ञानिक सक्षम हो जाते हैं तो तकनीकी क्षेत्र बहुत बड़ी क्रांति आ जाएगी कि हर इंसान अपने जेब में कंप्यूटर लेकर घूम सकेगा और कहीं भी उसका उपयोग कर सकेगा|

4 . एक बैटरी जिस से पूरे शहर को बिजली

A battery that can power an entire city in Hindi – आज हम आज हम बहुत ज्यादा बिजली की खपत कर रहे हैं दिन रात बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं किसी ने किसी काम में बिजली का इस्तेमाल करने करते हैं और बिजली के बिना आज बहुत से काम अधूरे रह जाते हैं शहर में तो दिन रात बिजली की जरूरत होती है

क्योंकि वहां इंडस्ट्रीज फैक्ट्रियां बहुत होती है और बिजली की बचत के लिए बहुत सी रिसर्च की जा रही है ताकि ऐसे डिवाइस बना सके जिससे हम ज्यादा से ज्यादा पावर प्राप्त कर सके और हमारी धरती पर बिजली का सबसे बड़ा स्त्रोत सोलर ऊर्जा है पर हम इसका सही से उपयोग नहीं कर रहे हो यदि इसका सही से नहीं उपयोग कर पाए

तो यह हमारे लिए बेकार है  और सोलर पावर को इकट्ठा करने के लिए ऐसी बैटरी तैयार की जा रही है जिससे पूरे शहर को एक बैटरी से बिजली दी जा सके

MIT में मेडले केमिस्ट्री के प्रोफेसर डोनाल्ड शहरों में ऐसी बैटरी का निर्माण किया है जो एक बार मे ढेर सारी बिजली को स्टोर कर सकती है बैटरियों में साधारण बैटरी के मुकाबले तरल इलेक्ट्रोड का प्रयोग किया जा रहा है जबकि साधारण बैटरी में इलेक्ट्रो रोड दी गई है बैटरी में पड़ा तरल एक साथ में ढेर सारे बैटरी को अपने अंदर सोख लेता है

एक बार बैटरी फुल चार्ज होने पर यह कई घरों को बिजली दे सकती है प्रोफैशनल प्रोफेसर डोनाल्ड के अनुसार Liquid बैटरी साधारण बैटरी के मुकाबले काफी सस्ती होगी साथ ही और यह साधारण के मुकाबले बहुत छोटी होगी |

5 .ऑनलाइन डेलिवरी ड्रोन की की मदद से

Online delivery with the help of drones in Hindi – आज हम आज हम बहुत सारी आज हम बहुत सारे प्रोडक्ट ऑनलाइन तेरी खरीदते हैं और बहुत सारी कंपनियां ऑनलाइन डिलीवरी देने के लिए मार्केट में उपलब्ध है amazon एक इंटरनेशनल कंपनी है जो ऑनलाइन प्रोडक्ट की डिलीवर करती है और यह  एक बहुत बदिया वेबसाइट है

जो अपने ग्राहकों को कुछ न कुछ नया देने की कोशिश कर रही है  अपनी कड़ी मेहनत से  amazon.com ने  कि मानव रहित विमान यानी ड्रोन से ऑनलाइन डिलीवरी देने की सोच रही है यह 30 मिनट में अपने ग्राहकों को वस्तु की आपूर्ति कराने परियोजना पर काम कर रही है.

यह ड्रोन हवा में उड़ कर 5 पाउंड तक वजन आर्डर पहुंचाने में  सक्षम होगी  इस मशीन को octocopters नाम दिया गया है कंपनी के सीईओ Jeff Bezos  का कहना है की यह कुछ दिन में पूरा किया जायेगा  इस परियोजना के मुताबिक ड्रोन आपसे समान को घर के दरवाजे तक पहुंच जाएगा और रास्ते का पता लगाने के लिए gps का उपयोग किया जायेगा कहा जाता है

की यह,ड्रोन डिलीवर सेण्टर से 10 मिल की दुरी तक प्रोडक्ट को पहुचा सकेगा इस ड्रोन को इस्तेमाल करने के लिए अमेरिका की prmison लेनी होगी और यह पहले वही चलाये जायंगे यदि यह प्रोजेक्ट कामयाब हुआ तो पर कंपनी का दावा है की जल्द ही इसे पूरा किया जायेगा |

यह भी देखे

कुछ पूछना होतो कमेन्ट करे और यदि जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करना न भूले |

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button