Tutorial

VFX करने के लिए 5 सबसे बढ़िया सॉफ्टवेर

VFX करने के लिए 5 सबसे बढ़िया सॉफ्टवेर

वीडियो एडिटिंग में आज के समय में बहुत ज्यादा विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल हो रहा है और इसे इस्तेमाल करने का बहुत ही फायदा भी है इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है

और जैसा कि मैंने बताया जिस सीन को शूट करने में ज्यादा खतरा हो या ज्यादा महंगा हो तो वह VFX की मदद से बहुत ही सस्ते में सूट किया जा सकता है वह किसी तरह का कोई खतरा भी नहीं होता.

आजकल Animation or VFX software बहुत ज्यादा इस्तेमाल किये जा रहे है. जंहा पर बहुत ज्यादा खतरे वाली जगह होती है. या जंहा पर ज्यादा लोग होते है.  Animation/VFX  software का इस्तेमाल किया जाता है. ताकि उसको एक परदे पर एक्टर की वीडियो बना  करके उस से कंबाइन किया जा सके.

आज हम आपको 5 ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे. जो  5 Animation/VFX के लिए इस्तेमाल कर सकते है.इन सब की जानकारी से सबसे पहले आपको यह बता दो कि इनमे से हम जितने भी आपको सॉफ्टवेयर आपको बता रहे है. वह कोई भी फ्री सॉफ्टवेयर नहीं है.

3d Lighting Room Cinema 4d Hindi Tutorial

1. Nuke

NUKEएक नोड पर बेस्ड डिजिटल कम्पोज़िटिंग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है. जिसे Bill Spitzer द्वारा  1993 में डेवेलोप किया गया और 2002 में सभी यूजर के लिए लांच किया गया इसको film और  T.V post production के लिए इस्तेमाल किया जाता है. और इसके अंदर Digital domain,

Walt Disney Animation Studios, DreamWorks Animation, Sony Pictures Amateur works, Sony Pictures Animation, Fremestor, Weta Digital और  Industrial Light and Magic samil hai.

ये Microsoft Windows 7, OS X 10.9, Red Hat Enterprise Linux 5, और नए ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्शन के अंदर चलता है. जो किसी भी प्रोग्राम या फिल्म बनाने जरुरी है. और यह और भी बहुत काम आता है.

2. 3ds Max (3D Studio Max)

इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हॉलीवुड में फिल्म्स प्रोडक्शन, वीडियो गेम बनाने टी.व् कमर्शियल में किया जाता है. इसमें आप 3D मॉडलिंग कर सकते है. Animationबना सकते है. Effect डाल सकते है. और ऐसे high quality के  content create कर सकते है. जो की एक फाइल बनाने के लिए बहुत जरुरी है.

इसका नया वर्शन में आपको बहुत बढ़िया इफेक्ट्स मिलेंगे. इसके साथ साथ इसमें आप analysis technology का इस्तेमाल कर सकते है. जिस से आप बहुत टाइम बचेगा. इस सॉफ्टवेयर इस सॉफ्टवेयर में आप एनीमेशन भी बना सकते है.

और इसको खरीदने . के लिए आपको इनकी वेबसाइट पर जाकर वंहा से आपको खरीदना होगा. इसका रिटेल प्राइस $3,495 है. अगर आप किसी वर्शन को अपडेट करते है. तो आपको $895 देने होते है.

3. Adobe Creative Suite Master Collection

ये सॉफ्टवेयर  एडोबी कंपनी ने बनाया हुआ है. और ये बहुत ही बढ़िया सॉफ्टवेयर है. अगर आप इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते है. तो फाइल Web designing, video, mobile contentके लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है.

कई सॉफ्टवेयर एक साथ मिलेंगे. जैसे Adobe InDesign CS6, Photoshop CS6 Extended, Illustrator CS6, Acrobat DC Pro, Flash CS6 Professional, Dreamweaver CS4,

Fireworks CS6, Contribute CS6, After Effects CS6, Premiere Pro CS4, Soundbooth CS6, OnLocation CS6 और Encore CS6. इसको आपको खरीदने. होगा . $2,499 में और इसको आप अपग्रेड कर सकते है.$899 में .

4. Blender

इस एनीमेशन में डच एनीमेशन स्टूडियो और नान ने मिलकर ने बनाया है. यह एक ओपन सोर्स 3D  content creation suite है. जिसमे आप 3D modeling कर सकते है. इसके साथ साथ Rigging, Animation, Rendering, UV unwrapping, Shading, Physics or Particles, Imaging or Compositing, ya Realtime 3D/गेम बना सकते है.

ब्लेंडर को डाउनलोड करने के लिए आप उनकी वेबसाइट से  Download. कर सकते है. और इसको प्रो version में इस्तेमाल कर सकते है.

5. Maya

यह सॉफ्टवेयर लगबग 3D मैक्स की तरह ही काम करता है. और इसको लगभग 10 साल हो गए और यह 3D modeling, animation, rendering और अच्छे इफेक्ट्स के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.और हर साल इसके नए version आ जाते है. और इसमें आपको कई तरह के काम एक साथ कर सकते है. उसके बाद में आप इसको खरीद सकते है.

तो यह कुछ सॉवरे जो VFX और एनीमेशन के लिए इस्तेमाल किये जाते है.और इसको आप ऑनलाइन इनकी वेबसाइट पर देख सकते है. अगर आप कोई प्रोफेशनल काम करना चाहते है.तो हम आपको सलाह  देते है. की आप इसका Paid  version ही ख़रीदे  .

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button