सामान्य ज्ञान

10 प्राकृतिक रहस्यमय घटनाएँ

10 प्राकृतिक रहस्यमय घटनाएँ

हमारी प्रकृति में कुछ ऐसी घटनाएं होती है जिनका होना हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है जैसे दिन का होना रात का होना मौसम बदलना बारिश होना बादलों का बनना और भी बहुत सी घटनाएं हैं जो बहुत ही आवश्यक है हम इन घटनाओं में से लगभग सभी के कारण जानते हैं यह कैसे होती है पर हमारी प्रकृति बहुत बड़ी विशाल है

और अनोखी जिसके कारण इसमें अनेक ऐसी घटनाएं भी होती है जिनके बारे में हम जानते नहीं हैं कुछ घटनाएं ऐसी होती है जो कभी-कभी होती है और कुछ करना है ऐसी होती है जो लगातार होती रहती है हमारी धरती के ऊपर बहुत सी ऐसी घटनाएं होती है जो कि हम कई बार देखते हैं और फिर वह घटना दोबारा हमें दिखाई नहीं देती है

लेकिन वह बिल्कुल छोटी घटनाएं होती है उनका हम विश्वास भी नहीं कर सकते कि यह प्राकृतिक घटना थी या किसी आदमी के द्वारा किसी गलती से हुई कोई घटना थी लेकिन कुछ ऐसी भी घटनाएं होती है जो की बहुत बड़ी घटनाएं होती हैं और जो आपको पूरा प्रमाण देती है कि यह प्राकृतिक घटनाएं हैं

और उसका आप विश्वास भी कर सकते हैं और कई बार उन घटनाओं के ऊपर वैज्ञानिक हमें रिसर्च करके भी बताते हैं कि यह बिल्कुल सत्य घटनाएं होती हैं हमारी धरती के ऊपर प्रकृति की ऐसी बहुत सी बड़ी-बड़ी घटनाएं हैं जो की सत्य घटनाएं हैं और उसको आज भी देखा जा सकता है और जब हम इन को देखेंगे

तो हमें हैरानी तो जरूर होगी लेकिन यह बिल्कुल सत्य घटना है और इतनी बड़ी बड़ी घटनाएं कभी आपने शायद नहीं देखी होगी ना ही कभी इन घटनाओं के बारे में सुना होगा तो आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताएंगे जो की बहुत ही है यह आपको हैरान कर देने वाली प्राकृतिक घटनाएं हैं

तो नीचे हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसी ही रोचक और हैरान कर देने वाली घटनाओं के बारे में बता रहे हैं तो आप नीचे इन घटनाओं के बारे में जरूर पढ़ें क्योंकि यह घटना आपके सामान्य ज्ञान के लिए जानना बहुत जरूरी होती है और हमारी धरती पर आज भी कुछ ऐसी घटनाएं होती है जिनके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है

और वह घटनाएं बहुत ही अद्भुत और अनोखी है जिनके बारे में आज तक किसी को पूरी जानकारी नहीं है कि वह कैसे होती है तो मैं आज आपको कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताऊंगा जो अभी तक रहस्यमई है|

10 प्राकृतिक रहस्यमय घटनाएँ

  1. Sailing Stones
  2. Bioluminescence
  3. Morning Glory Cloud( Northern Australia)
  4. Aurora
  5. Sun Dogs
  6. Zhangye Danxia National Geological Park (China)
  7. Pink Lake Hillier(Australia)
  8. Earthquake Light
  9. Volcanic Lightning
  10. Hessdalen Light (Central Norway )

1 . Sailing Stones (U.S.A)

डेथ वैली नेशनल पार्क संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के दो राज्य Nevada और कैलिफ़ोर्निया के बॉर्डर पर स्थित है एक डेथ वैली नेशनल पार्क उत्तरी अमेरिका का यह सबसे सूखा इलाका है और यहां पर मौजूद है रेसट्रैक प्लाया जहां पर दुनिया की एक अद्भुत प्राकृतिक घटना होती है रेसट्रैक प्लाया एक तलाब का सूखाताल है

जो लगभग पूरे साल तक सुखा रहता है कोरिया बिल्कुल समतल है और ना ही इसमें कोई हरियाली है आश्चर्य की बात यह है कि यहां पर पत्थर अपने आप एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते हैं और ना ही इनको कोई एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेकर जाता है.

हालांकि इन पत्थरों को किसी ने चलते हुए नहीं देखा पर इन पत्थरों  के पीछे घसीटने के निशान इनके चलने के सबूत है कुछ पत्रों के पीछे तो घसीटने के निशान कई किलोमीटर दूर तक है इस घटना के पीछे जानवरों और इंसानों का हाथ होने से इसलिए भी मना किया जाता है क्योंकि पत्थरों के पीछे सिर्फ घसीटने के निशान है

उसके अलावा कोई और निशान नहीं है अब ऐसे में यदि इन पत्थरों को कोई हिला  नहीं रहा है तो यह पत्थर अपने आप कैसे चल रहे हैं यह सवाल कई सालों तक लोगों को परेशान करता आ रहा है इस घटना के पीछे कई स्पष्टीकरण देने का प्रयास किया गया है लेकिन कोई भी स्पष्टीकरण इस घटना को पूरी तरह से समझा नहीं पाया

सन 2013 में 1 वैज्ञानिको दलने कुछ पत्थरों पर gprs टैग लगाया और टाइम लाइव वीडियो के द्वारा इस घटना को कैद करने की कोशिश की और उन्होंने पाया कि इस इलाके में होने वाली हल्की बारिश ठंड के दौरान जमीन पर एक पतली बर्फ की परत बन जाती है और जब बर्फ पिघलती है तो पत्थर इसके ऊपर फिसलते हैं

हवा के द्वारा और तेज हवाओं के भाव पत्थरों की फ़िसलन पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं इस प्रशिक्षण में छोटे पत्थरों  का इस्तेमाल किया गया था लेकिन बड़े पत्थर भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं इस बात का जवाब अभी तक नहीं खोज पाए इसलिए यह जगह दुनियाभर में प्रसिद्ध है|

2 . Bioluminescence

वैसे तो Bioluminescence उत्पादन और प्रकाश का उत्सर्जन एक जीवित जीव के द्वारा होता है पर कई जगह रात के समय सागर जगमगाता हुआ दिखाई देता है वह बिल्कुल किनारों पर नीले रंग की रोशनी की तरह  दिखाई देता है यह सुनने में तो आश्चर्य की बात लगती है लेकिन यह बिल्कुल सच है कई देशों में रात के समय समुंदर के किनारे के अंदर सितारों की तरह कुछ रोशनी दिखाई देती है.

वैसे तो यह नजारा कई जगह दिखाई देता है पर मालदीप पोर्टो रीको  सैंटियागो के तट पर ज्यादा दिखाई देती है यह एक प्रकृति घटना है और इसका कारण है पानी में स्थित एक सूक्ष्म जीव plengtan जो रात में पानी में कुछ हलचल होने पर नीले रंग का प्रकाश दिखाई देता है|

3. Morning Glory Cloud( Northern Australia)

मॉर्निंग ग्लोरी ट्यूब आकार  के बादल होते हैं कभी कभी दुनिया भर के विभिन्न स्थानों में दिखाई देते है और यह बादल आसमान में बहुत ही शानदार नजारा प्रस्तुत करते हैं और यह बादल आसमान में बहुत ही शानदार नजारा प्रस्तुत करते हैं और पायलटों का तो यह मानना है कि यह आसमान में हाईवे की तरह दिखाई देते हैं

और यह बादल कोई छोटी छोटी दूर तक नहीं होते हजारों किलोमीटर दूर तक के होते हैं वैसे तो यह बादल विश्व के कुछ ख़ास हिस्सों में दिखाई देते हैं पर ऑस्ट्रेलिया के और यह बादल सुबह के वक्त बनते हैं जिसके कारण इनका नाम मॉर्निंग ग्लोरी पर रखा गया है इन बादलों के बनने का कोई स्पष्ट कारण प्रस्तुत नहीं किया गया और कहा जाता है

barakhadi और पेनिनसुला के बीच तो समुंद्र की हवाएं चलती है उनमें घुमाव की वजह से इस तरह के बादल बनते हैं पर अभी तक इन बादलों के बनने का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है|

4 . Aurora

Aurora एक रंग बिरंगी रोशनी है जो आसमान में कभी-कभी दिखाई देती है और यह सभी तरह दिखाई नहीं देती केवल कुछ ही स्थानों पर दिखाई देती है और  इस समय, जो चुंबकीय आधी रात कहा जाता सबसे अच्छा देखा जा सकती  है और ये मुख्य रूप से उच्च क्षेत्रों में देखा अक्षांश आर्कटिक और अंटार्कटिक में देखि जाती है और कहा जाता है

कि यह रोशनी तब दिखाई देती है जब सूरत के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट धरती से टकराती है तो आसमान में कुछ ऐसी प्रक्रिया होती है जिसके कारण हमें ऐसी रोशनी दिखाई देती है इसके अलावा, अरोड़ा और संबद्ध धाराओं 150 auroral kilometric विकिरण AKR रूप में जाना जाता है  किलोहर्ट्ज़ के चारों ओर एक मजबूत रेडियो उत्सर्जन में 1972  की खोज गया था

और एक्स-रे उत्सर्जन, औरोरस के साथ जुड़े कणों से होने वाले है, और इस रोशनी में लगभग लाल हरा नीला पराबैंगनी इन्फ्रारेड पीले और गुलाबी मिश्रण रंग दिखाई देते हैं  इस रोशनी को देखने लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं|

5 . Sun Dogs


Sun Dogs  एक ऐसा दृश्य है जो ठंड के अंदर दिखाई देता है और इसके अंदर हमें तीन सूर्य दिखाई देते हैं सूर्य के दोनों तरफ2सूर्य जैसा और गोले दिखाई देता है और दूर से देखने पर वह तीन सूरज दिखाई देते हैं ,और कहा जाता है कि यह नजारा इसलिए दिखाई देते हैं जब दिखाई देता है जब रोशनी बर्फ के क्रिस्टल के अंदर से गुजरती है

तू दूर से देखने पर सूर्य के दोनों तरफ थाली के आकार के दो सूर्य और दिखाई देते हैं इसके अलावा Parhelia के रूप में जाना जाता है, वे दुनिया में कहीं भी देखा जा सकता है, लेकिन सबसे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं जब सूरज आकाश में कम है और लगभग 22 डिग्री दूर और सूर्य के रूप में क्षितिज के ऊपर एक ही ऊंचाई पर वे किसी भी मौसम के दौरान दुनिया में कहीं भी देखा जा सकता है,

लेकिन वे हमेशा स्पष्ट या उज्ज्वल नहीं हैं। Sun Dogs का सबसे अच्छा देखा  हैं जब सूरज क्षितिज के करीब है कर रहे हैं।|

6 . Zhangye Danxia National Geological Park (China)

Zhangye Danxia National Geological पार्क चाइना में है और यह यह पार्क इस  लिए प्रसिद्ध है क्योंकि इसके अंदर रंग बिरंगी और पहाड़ियां हैं  लाखों साल पहले खनिजों के इकट्ठा होने से यहां की पार्टियां बहुत ही शानदार और रंग-बिरंगी दिखाई देती है और लगता है कि वह आर्टिफिशियल तरीके से बनाई हुई है

लेकिन वह बिल्कुल प्राकृतिक है और सन  2005 में, Zhangye Danxia चीन में सबसे सुंदर Danxia Landform क्षेत्रों में से एक के रूप में था और 2009 में, चीनी राष्ट्रीय भूगोल पत्रिका “छह सबसे सुंदर आकृतियों” चीन में से एक के रूप Zhangye Danxia चुना था  और सन  2014 में, 100 मिलियन युआन Binggou क्षेत्र में सुविधाओं में सुधार के लिए इस जगह पर  निवेश किया गया था

और अब यह बहुत बड़ा पर्यटक सथल बन चुका है पर्यटक सथल बन चुका है यहां लाखों पर्यटक इस जगह को देखने आते हैं इन पहाड़ियों  का नजारा लेते हैं पहाड़ियों का नजारा लेते है |

7 . Pink Lake Hillier(Australia)

पिंक झील पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में समुंदर के किनारे पर स्थित है और यह झील इस  लिए प्रसिद्ध है क्यों इसका पानी गुलाबी दिखाई देता है और वह पानी बिल्कुल गुलाबी  है और कहा जाता है कि उसके अंदर सूक्ष्म जीवाणु है जिससे वह पानी को गुलाबी बनाते हैं और लोग इसे ऊपर से हेलीकॉप्टर के द्वारा झील का नजारा लेते हैं

और झील का पानी बिल्कुल खारा है लेकिन जहरीला नहीं है जिसे लोग यहां इसके अंदर तैरते भी है  और इसे देखने बहुत सारे पर्यटक आते हैं यह भी एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है|

8 . Earthquake Light

Earthquake Light यह कैसी रोशनी होती है हमें बारिश की टाइम दो बहुत ज्यादा बिजली देखी है रोशनी देखी है पर कभी भूकंप के समय रोशनी देखी दी है Earthquake Light  जो भूकंप के बाद दिखाई देती है वैसे तो आमतौर पर भूकंप के टाइम कोई रोशनी दिखाई नहीं देती लेकिन कई बारी प्रकृति की ऐसी घटनाएं होती है

जिससे भूकंप आने पर आसमान में रंग बिरंगी रोशनी दिखाई देती है जिसे भूकंप रोशनी कहा जाता है या अर्थक्वेक लाइट का जाता है इस बिजली का इस रोशनी का आज तक कोई पता नहीं चला है कि यह किस कारण से पैदा होती है|

9 . Hessdalen Light (Central Norway )

Central Norway की  Hessdalen घाटी मैं अनजान रोशनी आसमान में दिखाई देने की बहुत सब लोगों को सुबह पहले दो रात के समय आसमान में दिखाई देती है रोशनी का आज तक पता नहीं चला है कि यह कहां से और कैसे आती है

सन  1981 से1984 के बीच यह घटनाएं बहुत ज्यादा सामने आए पर अब कुछ समय से कम हो गई है उस टाइम तो करीब हर दिन यह घटना दिखाई देती थी लेकिन अब साल में कुछ ही समय में घटना दिखाई देती है

Hessdalen रोशनी अज्ञात मूल के हैं। वे सिर्फ रात में दिखाई देते हैं,और  किसी माध्यम से और घाटी के ऊपर फ्लोट करने लगते हैं। वे आम तौर पर चमकदार सफेद, पीले, या लाल होती है और ऊपर और नीचे क्षितिज प्रकट करती हैं। घटना की अवधि कुछ सेकंड से एक घंटे से अधिक समय के लिए हो सकता है |

10 .Volcanic Lightning

हमने बारिश के समय करने वाली बिजली के बारे में तो बहुत सुना और देखा भी है क्या आपने कभी यह सोचा है कि ज्वालामुखी से भी बहुत ज्यादा बिजली निकलती है यह सच है कि ज्वालामुखी से जब वेब में विस्फोट होता है तो पत्थर कंकड़ लावा के साथ बिजली भी निकलती है जिसे  Volcanic Lighting कहा जाता है कहा जाता है

कि जब ज्वालामुखी से पत्थर कंकर निकलते हैं तो उनके टकराने से एक ऐसी प्रक्रिया होती है की बिजली उत्पन्न होती है और वह दूर से देखने पर आसमानी बिजली की तरह दिखाई देती है यह नजारा उस जगह दिखाई देता है जिस जगह कोई ज्वालामुखी सक्रिय है और वह समय समय पर विस्फोट करती है|

यह भी देखे

तो आज हमने आपको इस पोस्ट के अंदर दुनिया की कुछ ऐसी रहस्यमय घटनाएं और रोचक घटनाओं के बारे में जानकारी दी जिसके बारे में आपने कभी सुना भी नहीं होगा और ना ही कभी पढ़ा होगा और ना ही कहीं देखा होगा

लेकिन ये घटनाएं बिल्कुल सत्य घटनाएं हैं और यह घटनाएं प्राकृतिक घटनाएं हैं वैसे तो प्रकृति के द्वारा बहुत सी ऐसी घटनाएं होती है लेकिन यह बिल्कुल बड़ी और देखी गई घटनाएं हैं और आपको भी यह सुनकर बहुत ही हैरानी होगी

कि यह घटनाएं बिल्कुल सत्य घटनाएं हैं लेकिन जब उन्होंने इन घटनाओं को लोगों ने पहली बार देखा था तब उनको भी यकीन नहीं होता था लेकिन जब इसके बारे में कुछ और जानकारी पता चली तो लोगों को पूरा विश्वास हो गया कि यह सत्य और प्राकृतिक घटनाएं है ऐसी बहुत सी घटनाएं आपको आपके आसपास भी मिल जाएगी

लेकिन उसका आपको पूरा प्रमाण नहीं मिलेगा कि यह सत्य घटना है यह घटनाएं हमारे द्वारा बताई गई है यह बिल्कुल सत्य घटना है इसके ऊपर बहुत से लोगों ने रिसर्च भी करके देखे हैं और यह घटनाएं अभी भी दुनिया के अंदर मौजूद आपको मिल जाएंगे

तो आज आपको इस पोस्ट के अंदर दुनिया की कुछ ऐसी रोचक और प्राकृतिक घटनाओं के बारे में बताया जो कि आपके लिए जानना शायद बहुत ही जरूरी होगा और उसके बारे में आपने कभी पहले सुना भी नहीं होगा

और पढ़ना भी नहीं होगा हमने आपको इस पोस्ट के अंदर और भी रोचक जानकारी दी है तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button